आरोपी मोहम्मद खलील के खाते में जाती थी भूपेंद्र के लोन की किश्त
रातीबड़ में ऑनलाइन ठगी से परेशान दंपत्ति और उनके दो बच्चों को सामूहिक खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले एक आरोपी मोहम्मद खलील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी जयपुर से पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
भोपाल। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर साइबर ठगी के अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस एक बार फिर जयपुर जा सकती है। पुलिस को रिमांड के दौरान गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद खलील से अहम जानकारी हाथ लगी है। उसने अपने एक साथी का नाम पुलिस को बताया है, जिसने मुख्य सरगना से उसे खाते उपलब्ध करवाने के लिए मिलवाया था और उसके बाद वह अपना निजी बैंक का खाता देने के लिए तैयार हुआ था।
उल्लेखनीय है कि विगत 13 जुलाई को रातीबड़ के शिव बिहार कालोनी में भूपेंद्र विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी ऋतु और दो मासूम बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली थी। मूलत: रीवा जिले के अमवा गांव निवासी भूपेंद्र का सुसाइड नोट भी सामने आया था, जिसमें मृतक ने बताया था कि लोन एप से लोन लेने के बाद एक गिरोह उसे ब्लैकमेल कर परेशान कर रहे थे। आरोपियों ने उसके फोटो को एडिट कर उसके रिश्तेदार और दोस्तों को भेज दिए थे। उससे वह परेशान था। मामले की जांच एसआइटी बनाई गई, एसआइटी ने पांच दिन पहले जयपुर के एक आरोपी मोहम्मद खलील को गिरफ्तार किया था। उससे जानकारी मिली कि उसे चालीस हजार रुपये गिरोह का सरगना देता था। मोहम्मद खलील के खाते में भूपेंद्र के लोन किश्त के रुपये जमा होते रहे हैं।