कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति घोषित, विंध्य से तीन नेताओं को मिली जगह

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रादेशिक चुनाव समिति गठित कर दी है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेके्रटरी केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को इस आशय का पत्र जारी किया।

कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति घोषित, विंध्य से तीन नेताओं को मिली जगह
file photo

रीवा। इस प्रदेश चुनाव समिति का चेयरमैन पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को बनाया गया है। समिति में विंध्य से तीन बड़े नेताओं को जगह दी गई है। सीधी के कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल और कमलेश्वर पटेल को प्रदेश चुनाव समिति में शामिल किया गया है। वहीं, रीवा से राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल को भी प्रदेश चुनाव समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। विंध्यबुलेटिन इसके अलावा, समिति में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, विवेक तन्खा, तरुण भनोत, नकुलनाथ, सज्जन ङ्क्षसह वर्मा, डॉ विजयलक्ष्मी साधौ, ओमकार ङ्क्षसह मरकाम, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी व आरिफ मसूद को शामिल किया गया है।

जल्दी प्रत्याशी घोषित करने की जुगत में दोनों प्रमुख दल
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 नवम्बर माह में सम्भावित है। विंध्यबुलेटिन चुनाव को लेकर प्रदेश के दो प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस सक्रिय हो गए हैं। भाजपा की भी प्रदेश चुनाव समिति विगत सप्ताह ही घोषित हुई है। इस मामले में वह फिलहाल कांग्रेस से आगे है। अब टिकट वितरण में देखना होगा कि कौन-सी पार्टी पहले टिकट घोषित कर पाती है। कांग्रेस ने कठिन सीट में इसी माह प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी कर रखी है। इसमें वह कितना सफल होते हैं, शीघ्र ही पता चल जायेगा। इसी तर्ज पर भाजपा के अंदरखाने में भी चर्चा है कि पार्टी कमजोर सीट पर जल्दी प्रत्याशी घोषित कर सकती है। ताकि चुनाव से पहले प्रत्याशी को क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने का पर्याप्त अवसर मिल सके।