अतिथि शिक्षकों का बढ़ाया गया मानदेय
विधानसभा चुनाव से पहले मप्र सरकार हर दिन कोई न कोई घोषणा कर रही है। इन घोषणाओं में हर वर्ग को साधने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ताजा घोषणा अतिथि शिक्षकों को लेकर है।
भोपाल। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में अध्यापन कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान शनिवार को किया है। जिसके मुताबिक वर्ग-1 के अतिथि शिक्षकों को 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेेंगे। ऐसे ही, वर्ग-2 के अतिथि शिक्षकों को 14 हजार तथा वर्ग-3 के अतिथि शिक्षकों को 10 हजार मानदेय मिलेगा। भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षक पंचायत में मुख्यमंत्री ने यह सौगात दी है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यह मानदेय अब पीरियड के आधार पर नहीं, बल्कि मासिक के हिसाब से मिलेगा। बीच सत्र में किसी अतिथि शिक्षकों को नहीं निकाला जायेगा। वर्ष भर के लिए अतिथि शिक्षकों से अनुबंध किया जायेगा। इसके अलावा, आगे होने वाली भर्तियों को अतिथि शिक्षकों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने कर दी है। इस घोषणा पर अब स्कूल शिक्षा विभाग को अमल करना है। सम्भव है कि चुनाव के पहले मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरुप आदेश प्रसारित कर दिए जायें।