केसीसी कार्ड बनाने मांगे 2 हजार, लोकायुक्त ने धर दबोचा

लोकायुक्त की ट्रेप कार्रवाई में नौकरी दांव पर लगने का खतरा रहता है, जेल जाना पड़ेगा, वह अलग। फिर भी रिश्वतखोरों में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। ऐसा ही एक और मामला बुधवार को सामने आया।

केसीसी कार्ड बनाने मांगे 2 हजार, लोकायुक्त ने धर दबोचा
aaropi suresh

रीवा। लोकायुक्त रीवा की टीम ने बुधवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की। लोकायुक्त रीवा की टीम ने सीधी के मध्यांचल बैंक के मैनेजर को 2 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बैंक मैनेजर सुरेश प्रजापति ने किसान राजेश सिंह का केसीसी कार्ड बनाने और केसीसी खाता खोलने के बदले मांगी थी। रिश्वत का पैसा न मिलने पर बैंक मैनेजर केसीसी कार्ड बनाने में आनाकानी कर रहा था। तब परेशान होकर ग्राहक ने इसकी सूचना रीवा लोकायुक्त कार्यालय को दी। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने शिकायत की तस्दीक कराई। रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर लोकायुक्त एसपी ने बैंक मैनेजर को रंगेहाथ पकडऩे बुधवार को टीम भेजी। जैसे ही, बैंक मैनेजर ने ग्राहक से रिश्वत के 2 हजार रुपये लिये, वहां मौजूद लोकायुक्त टीम के सदस्यों ने उसे धर दबोचा। ट्रेप कार्यवाही के बाद देर शाम तक लोकायुक्त की कागजी कार्यवाही चलती रही।