संजय गांधी अस्पताल की जिस मॉड्यूलर ओटी का पूर्व मंत्री ने किया था शुभारंभ, वहां हो गया यह...
संजय गांधी अस्पताल की में हाल ही में पूर्व मंत्री ने शुभारंभ किया था। अब इसी नव निर्मित मॉड्यूलर ओटी में डाक्टरों की टीम ने बड़ा काम किया है। ओटी शुरू होने के बाद पहला घुटना प्रत्यारोपण किया गया।
रीवा। इस संबंध में बताया गया कि शांति सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम बेलवा जो पिछले 5 वर्षों से दायें घुटने के आर्थराइटिस से पीडि़त थीं और असहनीय दर्द की वजह से चल नहीं पातीं थीं, कई जगहों पर उपचार कराने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला और वह एसजीएमएच पहुंची, जहां उनके द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ.राहुल कुंदर द्वारा भर्ती करके घुटना प्रत्यारोपण की सलाह दी गई। मरीज को संजय गांधी अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में भर्ती कर आयुष्मान योजना के अंतर्गत नि:शुल्क घुटना प्रत्यारोपण करके ठीक किया गया। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है और बिना दर्द के अपने पैरो में खड़ी हो गई है। इस ऑपरेशन में अस्थि रोग विभाग के डॉ.राहुल कुंदर, डॉ.दिनेश कुमार, डॉ. चिरंजीव मिश्रा और उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया। निश्चेतना विभाग से डॉ.निधि पांडेय और उनके जूनियर चिकित्सकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह पूरा ऑपरेशन विभागाध्यक्ष डॉक्टर पीके लखटकिया और डॉक्टर पीके वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। डीन डॉ. मनोज इन्दलकर और अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने ऑपरेशन करने वाली टीम को बधाई देते कहा कि अब ऐसे जटिल ऑपरेशन के लिए लोगों को बड़े शहर जाने की अवश्यकता नहीं है। घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए संजय गांधी के अस्थि रोग विभाग के ओपीडी दिन मंगलवार को आकर भर्ती हो सकते हैं।