आचार संहिता दरकिनार: अनूप जलोटा के कार्यक्रम की आड़ और सिविल लाइन पार्क की अनौपचारिक शुरुआत

सिविल लाइन स्थित निर्माणाधीन पार्क का अनौपचारिक लोकार्पण 2 नवम्बर को हो गया। नगर विजयादशमीं उत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल सम्मलित हुए और आचार संहिता को दरकिनार कर पार्क निर्माण का श्रेय प्राप्त किया।

आचार संहिता दरकिनार: अनूप जलोटा के कार्यक्रम की आड़ और सिविल लाइन पार्क की अनौपचारिक शुरुआत
bharat milap karykram

रीवा।
नगर विजयादशमीं उत्सव समिति द्वारा गत दिवस विजयादशमीं समारोह का मुख्य कार्यक्रम एनसीसी मैदान में कराया गया। समारोह की अगली कड़ी में 2 नवम्बर को भरत मिलाप का प्रदर्शन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सिविल लाइन के निर्माणाधीन पार्क में हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में सुरसम्राट व पद्मश्री भजन गायक अनूप जलोटा की प्रस्तुति हुई। आचार संहिता का हवाला देते हुए आयोजकों ने कार्यक्रम शाम 6 बजे आरम्भ करने का निर्णय लिया और कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनसम्पर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल को बुलाया। ऐसे में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल के नेता इस आयोजन को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आचार संहिता को दरकिनार कर यह आयोजन कराया गया, जिसे लेकर कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत भी दर्ज करा दी है। आरोप  है कि रीवा भाजपा प्रत्याशी ने प्रशासन का सहयोग लेकर इस आयोजन के बहाने उक्त निर्माणाधीन पार्क का अनौपचारिक उद्घाटन करवा दिया। ताकि वोट मांगते समय इसे अपनी उपलब्धियों में जुड़वाया जा सके। इस उपलब्धि को प्रत्याशी के हक में रखने के लिए उनके ठेकेदार पार्क के इर्द-गिर्द अभी भी खोद-खनकर बराबर कर रहे हैं। जेसीबी से होने वाले इस कार्य में कितनी धूल उड़ रही है, यहां से गुजरने वाले नागरिकों का क्या हाल है, इसकी कोई परवाह न तो ठेकेदार को है, न ही संबंधित भाजपा प्रत्याशी को।

पद्मधर पार्क को ठुकराया
इस बार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस धार्मिक आयोजन में भी चुनाव का तडक़ा लगा । अभी तक यह भरत मिलाप कार्यक्रम घोड़ा चौक स्थित पद्मधर पार्क में होता रहा परंतु इस दफा यह आयोजन ऐसे पार्क पर हो हुआ, जिसका निर्माण ही अभी पूरा नहीं हो पाया है। केवल आयोजन के लिए पार्क को जल्दीबाजी में तैयार किया गया। आयोजन के बाद शेष निर्माण कार्य फिर भले देर-सबेर अब होते रहेंगे।

इनका कहना है...
इस आयोजन को करना ही नहीं चाहिए। यह कार्यक्रम होता है तो यह माना जाएगा कि कलेक्टर भाजपा के साथ है और उन्हीं के लिए काम कर रही है। जिले में 144 धारा लगी हुई है, फिर भी इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। होर्डिंग भी लगी है। यह पूरी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन है।
अजय मिश्रा बाबा
महापौर, नगर निगम
-----------
आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं। यह निर्वाचन अधिकारी को ही बताना चाहिए। रही बात आयोजन की तो नगर विजयादशमीं उत्सव समिति को कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी, सहित सभी दलों के प्रत्याशियों को बुलाना चाहिए। तब यह आयोजन निष्पक्ष माना जाएगा। वर्ना आयोजन का सारा खर्चा भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला के खाते में जोड़ा जाना चाहिए।
गुुरुमीत सिंह मंगू, प्रदेश समन्वयक कांग्रेस