पानी का बहाव बना मुसीबत, दो युवक बहे

जिले में पिछले तीन दिन से हो रही वर्षा अब आफत बनने लगी है। शहर के मध्य अतिक्रमित क्षेत्र से गुजरे नालों का पानी उफन गया है।

पानी का बहाव बना मुसीबत, दो युवक बहे
khandho me duba yuvak

रीवा।  अमहिया थाना क्षेत्र के गुढ़ चौराहा से गुजरने वाले नाले में गुरुवार को एक युवक बह गया। यह घटना शाम 5 बजे के लगभग की बताई जा रही है। मौके पर अमहिया थाना की पुलिस व नगर निगम की टीम पहुँच गई है, जिनके द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। युवक के परिजन भी पहुँच गए हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। विंध्यबुलेटिन बताते हैं कि चिकान टोला निवासी राजू हुसैन नामक युवक गुढ़ चौराहा स्थित रोहन ऑटो पाटर््स में मिस्त्री का काम करता है, जो गुरुवार को काम करते समय नाला में समा गया। युवक के परिचित लोगों की माने तो युवक को मिर्गी भी आती थी। बता दें कि गुरुवार को एक और घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के खंधो में घटित हुई, जहां पिकनिक मनाने गया एक युवक खंधो के कुंड में डूब गया। जिसकी तलाश देर शाम तक पुलिस और गोताखोरों द्वारा की जाती रही। जानकारी के अनुसार पिकनिक मनाने गए रीवा के चार युवक जिसमें से एक युवक आदर्श गुप्ता पिता नंदकुमार गुप्ता निवासी रीवा खन्दो कुंड में डेढ़ दो घंटे से लापता हो है। बहा युवक प्रकाश चौराहा में फ़ल का ठेला लगाता था।  रेस्क्यू जारी है।