करेंट की चपेट में आये लाइनमैन की मौत, अनाथ हुए बीबी, बच्चे

मप्र विद्युत वितरण कंपनी पूर्व सम्भाग के एक आउटसोर्स विद्युत कर्मचारी की गत दिवस मौत हो गई। बिजली सुधारते वक्त आउटसोर्स लाइनमैन विजय जायसवाल करेंट की चपेट में आ गये, जिसके चलते उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना सतना जिले के माधवगढ़ की है।

करेंट की चपेट में आये लाइनमैन की मौत, अनाथ हुए बीबी, बच्चे
vijay


रीवा। आउटसोर्स कर्मी की मृत्यु की खबर पश्चात रीवा बिजली कम्पनी शहर संभाग कार्यालय में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही, विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन की तरफ से प्रदेश सरकार से मृतक परिवार को 2 लाख की सहायता राशि तत्काल व अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग की गई। इस दौरान संगठन के नेताओं ने कहा कि जिस तरह एक थाना प्रभारी की पानी में डूबने से मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री शिवराज मामा ने ली तो क्या अब वह इसी तरह विजय जायसवाल के परिवार की जिम्मेदारी लेंगे। आखिर समस्त कर्मियों को खुश करने के बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान या उनकी सरकार की नजर में इन बिजली कम्पनी के आउटसोर्स कर्मियों पर क्यों नहीं पड़ती या फिर ये मानें कि इनके प्रति सरकार की संवेदना मर चुकी है। श्रद्धांजलि सभा के दौरान संगठन के अध्यक्ष मुकेश पांडेय, प्रदेश सचिव सतीश चौबे, अमित वर्मा, श्रीकृष्ण कुशवाहा, रामदयाल विश्वकर्मा, राकेश वर्मा, लक्ष्मण पटेल, आशीष पांडेय,जफ़ऱ खान, राजू पटेल सहित शहर सम्भाग के अन्य आउटसोर्स कर्मी उपस्थिति रहे।