बैंकों में पुलिस ने दी दबिश तो ग्राहकों के उड़ गए होश

मंगलवार को पुलिस बल और अधिकारी अचानक बैंकों की जांच करने पहुंच गई। भारी पुलिस बल देखकर ग्राहकों के होश उड़ गए। अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया।

बैंकों में पुलिस ने दी दबिश तो ग्राहकों के उड़ गए होश


रीवा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  के निर्देशानुसार जिले की पुलिस ने मंगलवार को बैंक एवं एटीएम बूथ का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से परखा। इस दौरान खामियों को चेक कर बैंक प्रबंधन को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने निर्देशित किया गया है। एडीजीपी के.पी. व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, एएसपी अनिल सोनकर,सीएपी शिवाली चतुर्वेदी ने शहर के ऐक्सिस बैंक, पीएनबी बैंक सहित कई बैंकों में सुरक्षा मापदंडों का निरीक्षण किया। जानकारी दी गई कि जिले के  समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत में आने वाले बैंकों का निरीक्षण करने पहुंचे जहां  बैंक के अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी के साथ सुरक्षा गार्ड व एटीएम बूथ  की सुरक्षा के संबंध में भी जानकारी ली गई। गढ़ थाना क्षेत्र में संचालित दो बैंकों का गढ़ थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने निरीक्षण किया। बताया गया कि यहा पर बैंक के अंदर तो कैमरे लगे थे, लेकिन बाहर नहीं पाए गए, जिस पर बैंक परिसर के बाहर भी कैमरा लगाने की नसीहत दी गई साथ ही सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने और बैंक के अंदर एक साथ ज्यादा भीड़ नहीं आने की बात कही गई । पुलिस ने सभी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को चेक कर खामियों को दुरुस्थ करने बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया है।