टमाटर के बाद जीरा का दाम जानकर उड़ जायेंगे होश!
अभी तक टमाटर के भाव को लेकर ही गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार के लोग परेशान है। अब जीरा के बढ़ते भाव ने भी इन परिवारों को चिंता में डाल दिया है। मानो सरकार चाहती ही नहीं कि गरीब-मध्यम वर्गीय परिवार की थाली में फ्राई दाल जैसी खाद्य पदार्थ उपलब्ध हों और सब के सब उबाली सब्जी दाल खाना शुरु कर दें।
रीवा। रीवा बाजार के व्यापारी बताते हैं कि किलो में जीरा का भाव 800 रुपये किलो है। चंूकि सामान्यत: गरीब-मध्यमवर्गीय परिवार के लोग औसत 100 ग्राम जीरा की खरीदी एक माह में करते हैं, जिसका मूल्य 80 रुपये किराना व्यापारी ले रहे हैं। यह 100 ग्राम जीरा पिछले माह 70 रुपये का था। बता दें कि आज से 4 माह पहले यही 100 ग्राम जीरा बाजार में महज 25 से 30 रुपये में मिल जाता था, जिसकी आज 70 से 80 रुपये कीमत हो गई है। यानि दोगुना से भी ज्यादा।
टमाटर 160 रुपये किलो
पिछले एक सप्ताह से टमाटर भी लाल हुआ जा रहा है। करीब 120-130 रुपये किलो टमाटर की बिक्री तीन दिन पहले होती रही। गुरुवार को टमाटर की कीमत 150-160 रुपये किलो बाजार में बताई जा रही है। इस टमाटर का भाव तो इन दिनों इतना महंगा है कि गरीब-मध्यमवर्गीय परिवार के लोग कच्चा आम खरीद कर गुजर करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बहरहाल, महंगाई का ऐसा हाल देख लगभग हर घर में इन दिनों बालीवुड फिल्म पीपली लाइव गीत आमतौर पर सुना जा सकता है, महंगाई डायन खाय जात है...