आगे बढ़ रहा है मप्र, इस शहर में को मिला नेशनल स्मार्ट सिटी कान्फ्रेंस और अवार्ड सेरेमनी की मेजबानी
मप्र अब आगे बढ़ रहा है। राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए मप्र को चुना जा रहा है। केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय ने नेशनल स्मार्ट सिटी कान्फ्रेंस और अवार्ड सेरेमनी की मेजबानी का जिम्मा इस बार इंदौर को दिया है। 27 से 29 सितंबर तक यहां आयोजन होंगे।
27 से 29 सितंबर तक चलेगा अवार्ड सेरेमनी
राष्ट्रपति होंगी शामिल, कई शहरों को पुरस्कृत किया जाएगा
इंदौर। भारत सरकार ने एक बार फिर इंदौर पर भरोसा जताते हुए राष्ट्रीय स्तर के एक बड़े आयोजन की मेजबानी सोंपी है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय इसी माह 27 से 29 सितंबर तक नेशनल स्मार्ट सिटी कॉन्फ्रेंस और अवार्ड सेरेमनी का आयोजन कर रहा है। राष्ट्रीय स्तर का यह आयोजन दिल्ली में न होकर पहली बार इंदौर में हो रहा है। 27 सितंबर को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू 100 स्मार्ट शहरों की राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कंपटीशन में पहला स्थान प्राप्त करने वाले इंदौर को सम्मनित करेंगी। इस मोके पर अन्य विजेता शहर भी सम्मानित होंगे । समारोह को लेकर नगर निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस साल यह चौथा अवसर है जब भारत सरकार का राष्ट्रीय स्तर का बड़ा आयोजन इंदौर में हो रहा है। इससे पहले इंदौर प्रवासी भारतीय सम्मेलन , इन्वेस्टर समिट और जी - 20 की बैठक की मेजबानी कर चुका है।
--------------------------------------
इंदौर की झोली में आए 6 अवार्ड
-------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी परियोजना देश के 100 से भी अधिक शहरों में योजना संचालित हो रही है। गत दिनों 25 अगस्त को केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने इंडिया स्मार्ट सिटीज कॉन्टेस्ट -2022 के नतीजे घोषित किए थे। इसमेंं इंदौर को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी पुरस्कार और मध्य प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है। सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन 2015 के लॉन्च के बाद से यह चौथी बार स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता हुई है। 100 से अधिक स्मार्ट शहरों के 2,000 से अधिक प्रतिनिधि इस समारोह में उपस्थित होंगे। इंदौर ने 6 विभिन्न श्रेणियों में स्मार्ट सिटी का खिताब जीता है।
-------------------------------------
फिर मिली इंदौर को राष्ट्रीय स्तर की मेजबानी
-------------------------------------
देश में होने वाले बड़े-बड़े राष्ट्रीय आयोजनों के लिए अब दिल्ली के बाद इंदौर एक नए सेंटर के रूप में स्थापित हो रहा है। आज के दौर में इंदौर एक सुरक्षित सिटी होने के साथ साथ स्वच्छ और सुंदर भी है। यहां पर सभी प्रकार की सुख सुविधाएं उपलब्ध है। इस शहर में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के अलावा कई देशो के प्रधानमंत्री, राष्ट्र अध्यक्ष इंदौर आ चुके है.। चुनावी साल होने के कारण आवाज आई लगी हुई है।
-------------------------------------
इसी साल इंदौर में हुई प्रवासी सम्मेलन समिट और जी -20
-------------------------------------
स्मार्ट सिटी अवार्ड शुरू होने से पहले इंदौर में सफलता के साथ तीन राष्ट्रीय स्तर के आयोजन हो चुके हैं। द्द जनवरी को भारत सरकार का सालाना आयोजन प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इसके बाद 20 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित हुआ। ये दो बड़े आयोजन सफल होने के बाद19 जुलाई को इंदौर को जी 20 की बैठक की मेजबानी मिली। अब सरकार ने नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड सेरेमनी के लिए इंदौर को चुना है। इंदौर में यह समारोह 27 से 29 तक होगा। इसमें देश के 100 से अधिक स्मार्ट शहरों के लगभग 1500 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित होंगे।
-------------------------------------
इन केटेगरी में सब पर भारी पड़ा इंदौर
-------------------------------------
निर्मित पर्यावरण - . रिवरफ्रंट डेवलपमेंट (रामबाग पुल से कृष्णपुरा छतरी तक खंड 1)
अर्थव्यवस्था - वैल्यू कैप्चर फाइनेंसिंग (वीसीएफ)
स्वच्छता- गोबरधन बायो-सीएनजी प्लांट
पर्यावरण- वायु गुणवत्ता में सुधार और वर्टिकल गार्डन के साथ अहिल्या वन
पानी - सरस्वती और कान्ह लाइफलाइन परियोजना (संकल्प), वर्षा
जल संचयन - जल प्लस से जल अधिशेष और झीलों, कुओं और बावडिय़ों का कायाकल्प
कोविड इनोवेशन अवार्ड - कोविड 19
प्रतिक्रिया श्रेणी - अनेक पहल
--------------------------------------
*ऐसी थी स्मार्ट सिटी पुरस्कारों की चयन प्रक्रिया*
--------------------------------------
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को 80 योग्य स्मार्ट शहरों से 845 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनका मूल्यांकन पांच चरणों में किया गया था ये है पांच चरण -
- पहला चरण* - चरण में 845 प्रस्तावों की प्री-स्क्रीनिंग हुई; 423 प्रस्ताव अगले चरण में चले गये।
- *दूसरा चरण* - प्रत्येक पुरस्कार श्रेणी के लिए शीर्ष 12 प्रस्तावों की पहचान की गई
-*तीसरा चरण* - प्रत्येक प्रस्ताव प्रस्तावक ने विषय विशेषज्ञों के एक पैनल के समक्ष एक प्रस्तुति दी.। प्रत्येक श्रेणी के लिए कुल छह प्रस्तावों को अगले चरण में ले जाया गया।
- *चौथा चरण*- छह प्रस्तावों ने जूरी के सामने एक विस्तृत प्रस्तुति दी
-*अंतिम चरण* - प्रत्येक पुरस्कार श्रेणी के लिए शीर्ष 3 प्रस्तावों की पहचान की गईं।
--------------------------------------
*पुरस्कारों की ये पाँच श्रेणियाँ थीं
--------------------------------------
-परियोजना पुरस्कार - 35 शहर विजेता
-नवप्रवर्तन पुरस्कार - 6 शहर विजेता
-राष्ट्रीय/क्षेत्रीय शहर पुरस्कार - 13 शहर विजेता
-राज्य/संघ राज्य क्षेत्र पुरस्कार- 5 राज्य विजेता
- साथी पुरस्कार - 7 शहर विजेता बने
-कुल विजेताओं की संख्या रही - 66