आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों ने रीवा में काटी थी फरारी

आईआईटी-बीएचयू में युवती के साथ गैंगरेप व न्यूड वीडियो बनाने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। तीनों आरोपी कुणाल पाण्डेय, सक्षम पटेल व अभिषेक चौहान भाजपा आईटी सेल से जुड़े हैं। घटना के बाद तीनों आरोपियों ने रीवा में फरारी काटी थी।

आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों ने रीवा में काटी थी फरारी
BHU Accused

रीवा।  जानकारी है कि आरोपी चुनाव के समय उत्तर प्रदेश के प्रवासी विधायकों के साथ रीवा आये थे। फिर आरोपियों ने आईटी सेल का सहारा लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं से सम्पर्क किया और चुनाव के दौरान उनसे प्रचार-प्रसार का काम ले लिया। अर्थात एक तरह से नेताओं के साथ रहकर पूरी मौज के साथ फरारी के दिन काटे।
गौरतलब है कि विगत 1 नवम्बर को वाराणसी आईआईटी परिसर में एक छात्रा के साथ दरिदंगी हुई थी। तीन आरोपियों ने रात के समय छात्रा को गन प्वाइंट में लिया और उसके साथ वारदात को अंजाम दिया। इस शर्मनाक कृत्य का आरोपियों ने वीडियो भी बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को शांत करा दिया। बाद में छात्रा ने शिकायत लंका पुलिस थाना में दर्ज करा दी।

फोन सर्विलांस से मिला आधार
खबर है कि घटना के तीन-चार दिन बाद ही यूपी पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली थी और फोन सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तारी की तैयारी में थी। इसके लिए यूपी पुलिस टीम रीवा तक आई भी लेकिन सत्ता के दबाब में पुलिस को लौटना पड़ा। चुनाव निपटने के बाद गत 31 दिसम्बर को लंका पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लंका पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी घर से होना बताया है और उनके मप्र कनेक्शन से अधिकृत इंकार किया है।