एसजीएमएच की तीसरी मंजिल से कूदा मरीज, हुई मौत, यह थी वजह
संजय गांधी अस्पताल में फिर एक दुखद हादसा हो गया ।शुक्रवार शनिवार की रात पन्ना से रेफर हुए एक मरीज ने तीसरी मंजिल से कूद कर जान दे दी । मरीज 2 दिन बाद डिस्चार्ज होने वाला था। इसके पहले ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रीवा। संजय गांधी की छत से अब तक कई मरीज कूद कर अपनी जान दे चुके हैं। संजय गांधी अस्पताल की बिल्डिंग सुसाइड स्टपा की तरह हो गई है। शुक्रवार शनिवार की देर रात्रि करीब 2:00 बजे यहां एक मरीज ने ही आत्महत्या कर ली । मिली जानकारी के अनुसार अशोक पटेल नाम के मरीज को पन्ना के जिला अस्पताल से इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया था । उसका इलाज मेडिसिन विभाग में तीसरी मंजिल पर चल रहा था। उसे फीवर वगैरह आ रहे थे ।अब वह पूरी तरह से ठीक भी हो चुका था । कुछ दिन बाद उसकी अस्पताल से छुट्टी होने वाली थी। उसके साथ उसका बेटा और भाई पन्ना से आए हुए थे। अशोक पटेल की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है ।जानकारी के अनुसार रात करीब 2:00 बजे बेटा और भाई और अशोक डी ब्लाक के बाहर पर ही खड़े थे कि अचानक उन्होंने ऊपर से नीचे छलांग लगा दी। इस घटना पर अशोक पटेल की मौके पर ही मौत हो गई । सिर फट गया। इस मामले में पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अशोक पटेल के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थे । हालांकि उनका इलाज मेडिसिन में किसी और बीमारी का चल रहा था।