कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, त्यौंथर से रमाशंकर और गुढ़ से कपिध्वज सिंह का नाम

कांग्रेस ने वायदे के अनुसार नवरात्रि के पहले दिन अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है। इसमें त्यौंथर से विवादित सीट पर सिद्धार्थ तिवारी राज का नाम नहीं है। रमाशंकर पटेल को उम्मीदवार बनाकर उतरा गया है। वही गुढ़ से कपिध्वज सिंह को मौका दिया गया है।

कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की,  त्यौंथर  से रमाशंकर और गुढ़ से कपिध्वज सिंह का नाम
उम्मीदवारों की लिस्ट

भोपाल । कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है ।इसमें 144 नाम पहली सूची में शामिल किया गया है। रीवा से मनगवां मऊगंज, त्यौंथर, गुढ़ विधानसभा सीटों के नाम जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा चुरहट सिंगरौली सतना नागौद चित्रकूट से भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। पार्टी ने जिन्हें का दिया है उनका नाम देखने के लिए नीचे सूची में देखें।

अब इनका क्या होगा 

कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद सिद्धार्थ तिवारी राज को लेकर चल रही अटकलें भी लगभग खत्म हो गई हैं। अभी तक यह उम्मीद थी कि शायद सिद्धार्थ के बगावति रुख से पार्टी नरम पड़ गई है और त्यौंथर से मैदान में उतार सकती है। लेकिन लिस्ट जारी होने पर वह यह भ्रम टूट गया है। कांग्रेस की केंद्रीय चयन समिति पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। पहले से ही तय उम्मीदवार रमाशंकर सिंह पटेल को उम्मीदवार के रूप में घोषित कर दिया गया. इससे नाम गायब होने के बाद अब सिद्धार्थ तिवारी क्या करेंगे यह आने वाले दिनों में देखने लायक होगा। 

विंध्य से इनके नामों पर लगी मुहर

कांग्रेस की 144 उम्मीदवारों की लिस्ट में विंध्य से कई सीट पक्की हो गई है। इनमें चुरहट से अजय सिंह राहुल, गुढ़ से कपिध्वज सिंह, मनगवां से बबिता साकेत, मऊगंज सूखेन्द्र सिंह बन्ना, अमरपाटन से राजेंद्र कुमार सिंह,  सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, चित्रकूट नीलांशु चतुर्वेदी, अनूपपुर से रमेश सिंह, सिहावल से कमलेश्वर पटेल, चितरंगी से मानिक सिंह, सिंगरौली से श्रीमती रेनू शाह, जैतपुर से उमा धुर्वे, पुष्पराजगढ़ से फुंदेलाल मार्को का नाम शामिल है।