तेज रफ्तार कार ने मारी आटो को ठोकर, तीन महिलाओं की मौत

मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सतना के अमरपाटन थाना अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार ने आटो को ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें सवार तीन महिलाओं की हादसे में जान चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है।

तेज रफ्तार कार ने मारी आटो को ठोकर, तीन महिलाओं की मौत

SATNA। तेज रफ्तार फार्चूनर ने एक आटो को जोरदार ठोकर मारी जिससे आटो में सवार तीन महिलाओ की मौत हो गई। यह घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खरमसेडा के पास घटी है। घटना की जानकारी लगते ही अमरपाटन टीआई आदित्य सेन दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने गंभीर घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जिनमें से दो महिलाओ की मौत उपचार के दौरान हो गई जबकि एक महिला की मौत मौके पर हो गई थी। यह घटना मंगलवार की शाम तकरीबन 3 से साढे 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
बाजार से वापस लौट रहे थे
अमरपाटन टीआई आदित्य ने बताया कि आटो में सवार खरमसेडा गांव के लोग बाजार खरीदी करने आये थे। वापस लौटते वक्त नेशनल हाईवे में फार्चूनर क्रमांक एमपी 49 सी 5252 ने आटो को जोरदार ठोकर मारी जिससे आटो चारो खाने चित्त हो गया। इस घटना में कलावति पटेल पत्नी रामसिरोमणी पटेल उम्र 60 साल , माता पटेल उम्र 45 वर्ष एवं भुल्ली पत्नी कल्लू कोल उम्र 45 वर्ष सभी निवासी खरमसेडा की मौत हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुये लोगो को उपचार के लिए पहले तो सिविल अस्पताल अमरपाटन लाया गया इसके बाद उन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
वाहन जब्त
बताया जाता है कि अमरपाटन पुलिस ने आटो को ठोकर मारने वाले फार्चूनर क्रमांक एमपी 49 सी 5252 को जप्त कर लिया है जबकि वाहन चालक अभी पकड से बाहर है। लोगो का कहना है कि इस जगह पर आये दिन हादसे होते है एक माह तकरीबन दर्जन भर हादसे हो चुके है लेकिन हादसे न हो इसके लिए अभी तक कोई कदम नही उठाये गये।