नर्सेज एसोसिएशन रीवा ने मुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

4 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को रीवा की नर्सेज एसोसिएशन ने कमिश्नर से मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री चिकित्सा मंत्री के नाम 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांगे ना पूरी होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

नर्सेज एसोसिएशन रीवा ने मुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री  के नाम सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन

रीवा। ज्ञात हो कि 1 दिन पहले ही रीवा एसोसिएशन ने पत्र वार्ता कर अपनी 4 सूत्रीय मांगों को सबके सामने रखा था। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर शासन ने उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया तो वह सब काम बंद हड़ताल पर चली जाएंगी। इन्हीं मांगों का एक ज्ञापन बुधवार को रीवा नर्सेज एसोसिएशन के सदस्य और पदाधिकारियों ने कमिश्नर रीवा संभाग रीवा को भी सौंपा।  ज्ञापन मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री,  कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा विभाग के नाम सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से रीवा की जिला अध्यक्ष अंबिका तिवारी, जिला सचिव रनमीत सिंह सिद्धू, पवन त्रिपाठी संभागीय अध्यक्ष, उर्मिला सिंह, सत्यधर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।