पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच करने रीवा पहुंचे रिटायर्ड जज

पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले की जांच शुरू हो गई है ।सरकार की गठित जांच आयोग की टीम ने जांच शुरू कर दिए हैं।जांच आयोग के सदस्य रिटायर्ड जज इसी मामले में रीवा पहुंचे और राज निवास में सभी परीक्षार्थियों से बयान लिए।

पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच करने रीवा पहुंचे रिटायर्ड जज

रीवा। ज्ञात हो कि सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था।इस परीक्षा के परिणामों ने सब कुछ चौंका दिया था। जमकर हंगामा मचा था ।इसमें ग्वालियर के परीक्षा केंद्र से अधिकांश छात्र टॉपर आए थे । एक ही परीक्षा केंद्र में बैठने वाले सभी छात्र पटवारी परीक्षा उत्तीर्ण कर लिए थे। इस परीक्षा परिणाम के बाद ही प्रदेश भर में बवाल मचा था।

सरकार निशाने पर आ गई थी। ऐसे में सरकार को परीक्षा परिणाम पर के बाद नियुक्तियों पर रोक लगानी पड़ी। सरकार ने ही जांच के लिए आयोग का गठन कर दिया था । इसमें रिटायर्ड जज को शामिल किया गया था। इसी पटवारी परीक्षा की जांच करने बुधवार को जांच आयोग के सदस्य रिटायर्ड जज आरके वर्मा रीवा पहुंचे । उन्होंने सर्किट हाउस में सभी परीक्षार्थियों से मुलाकात की । सभी के बयान भी दर्ज किए ।यहां बयान देने पहुंचे परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा को निरस्त कर दोबारा से परीक्षा कराई जाए । वहीं जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है वह नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग कर रहे थे।