फिर पकड़ा गया 1 रिश्वतखोर अधिकारी, 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सीईओ

उमरिया जिला के करकेली सीईओ को लोकायुक्त ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। करकेली सीईओ दिवाकर नारायण पटेल ने जनपद के ही एक कर्मचारी से क्रमोन्नति और जीपीएफ पार्ट फाइल स्वीकृति के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी। रिश्वत के रुपए लेते सीईओ को लोकायुक्त रीवा टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

रीवा।दिवाकर नारायण पटेल पद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया ने लखन साकेत पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया को दस हजार रुपयों के साथ अपने सरकारी आवास पर बुलाया था। राम लखन साकेत ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से कर दी। लोकायुक्त ने मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई। राम लखन साकेत को सीईओ के आवास पर रुपयों के साथ भेज गया। जैसे ही राम लखन साकेत ने सीईओ को 10 हजार रुपये दिए लोकायुक्त की टीम ने दबिश दे दी। सीईओ जनपद पंचायत रिश्वत के 10हजार रुपयो के साथ पकड़े गए।

इसलिए मांगे थे रुपये 

सीईओ दिवाकर नारायण ने अपने शासकीय आवास पर राम लखन साकेत से क्रमोन्नति एवं जीपीएफ पार्ट फाइनल स्वीकृत करने के एवज में दस हजार रुपये मंगवाए थे। घर पर ही लोकायुक्त की 12 सदस्य टीम ने दबिश देकर सीईओ को रंगे हाथों धर दबोचा इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है लोकायुक्त की ट्रेप कार्रवाई में  प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, दो पंचसाक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।