बिक्री के हिसाब से दुनिया में सबसे आगे कौन सी मोबाइल कंपनी, जानें यहां

स दौरान कुल 27.1 प्रतिशत के साथ Apple दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला सेल फोन ब्रांड है. वहीं, दूसरे स्थान पर 26.75% के साथ सैमसंग है.

बिक्री के हिसाब से दुनिया में सबसे आगे कौन सी मोबाइल कंपनी, जानें यहां

नई दिल्ली:

आज लगभग हर आदमी के हाथ में मोबाइल फोन है. शहर से लेकर गांव देहात तक मोबाइल फोन की पकड़ मजबूत हुई है. देश में डाटा कंजम्पशन भी तेजी से बढ़ा है. स्मार्टफोन से लेकर आईफोन तक की बिक्री में इजाफा हुआ है. जब भी किसी को स्मार्टफोन खरीदना होता है तो वह यह देखता है कि कौन सा फोन खरीदना चाहिए. उसके क्या फीचर हैं और अंत में यह कि यह फोन कितने दिन तक साथ निभा सकता है. इसी के साथ एक प्रश्न यह जरूरी हो जाता है और सबके दिमाग में भी आता है कि आखिर कौन सा फोन या फिर किस कंपनी का फोन सबसे ज्यादा बिक रहा है. इसका तात्पर्य यह भी निकाला जा सकता है कि कौन सा फोन लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है. 

स्टैटिस्टिक एंड डेटा साइट   2023 के आंकड़े बताते हैं कि (Highest Selling Mobile phone in world) 2023 में सबसे अधिक बिकने वाला सेल फोन ब्रांड Apple है. इस दौरान कुल 27.1 प्रतिशत के साथ Apple दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला सेल फोन ब्रांड है. वहीं, दूसरे स्थान पर 26.75% के साथ सैमसंग है. तीसरे स्थान पर, 12.29% के साथ बहुत दूर Xiaomi है.  ये तीन ब्रांड मिलकर Apple, Samsung और Xiaomi कुल का 2/3 बाजार पर कब्जा जमाए हुए हैं. इसके बाद बचे हुए 4.03% बाजार में ओप्पो, वीवो, हुआवेई और रियलमी सहित अन्य फोन शामिल हैं.

दुनिया के शीर्ष मोबाइल ब्रांडों की सूची में इन कंपनियों के फोन हैं. 

ऐपल
Apple दुनिया के सबसे प्रीमियम मोबाइल ब्रांड्स में से एक है. यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है और यह दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनियों में से एक है. इसकी स्थापना 1 अप्रैल 1976 को स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्नियाक, रोनाल्ड वेन ने की थी.
सैमसंग
सैमसंग फोन कंपनियों में एक बड़ा नाम है और दुनिया के शीर्ष मोबाइल ब्रांडों में से एक के रूप में उभरा है. यह एक दक्षिण कोरियाई कंपनी है जिसकी स्थापना 1 मार्च 1938 को हुई थी. यह कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली शीर्ष सुविधाओं और इसके लंबे समय तक चलने वाले स्मार्टफोन के कारण दुनिया के सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में से एक है. इस कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले स्मार्टफोन बहुत अधिक उपयोगकर्ता के अनुकूल, नए सॉफ्टवेयर, ग्राहक सेवा सुविधा सबसे ज्यादा बहुत महंगे नहीं हैं. इस वजह से ये दुनिया में सबसे अधिक मांग वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. इसके स्मार्टफोन दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन हैं.