बिना परमिट दौड़ रही 5 स्कूल बसें जब्त, चाकघाट और त्योथर में आरटीओ ने की कार्रवाई

स्कूल बसों के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है ।परिवहन विभाग ने चाकघाट त्योंथर में अभियान चलाकर 5 स्कूल बसों को जप्त किया है । इन बसों में परमिट सहित अन्य सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे । इन्हें थाना में खड़ी कराया गया है।

बिना परमिट दौड़ रही 5 स्कूल बसें जब्त, चाकघाट और त्योथर में आरटीओ ने की कार्रवाई

रीवा। परिवहन विभाग ने चाकघाट, डीह, एवं त्योथर तहसील में स्कूल बसों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया। जिसमें 5 स्कूल बसें बिना परमिट पाई गई। इन सभी बसों को जप्त कर सुरक्षार्थ थानों में खडा कराया गया। इसके अलावा कुछ स्कूल बसों को विद्यालय परिसर में ही विद्यालय प्रबंधन के सुपुर्दगी में दे कर वही खड़ा कराया गया है। विद्यालय परिसर पर सुपुर्दगी में खड़े वाहनों से अगर विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों का आवागमन किया जाता है तो उनके खिलाफ विद्यालय की मान्यता समाप्त करने के लिए कार्यवाही की जाएगी। जुलाई माह के चलते जिले भर की सभी स्कूलों में छात्रों का आवागमन काफी तेजी से हो रहा है । बच्चों के सुरक्षित आवागमन के लिए परिवहन विभाग द्वारा लगातार स्कूल बसों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा लगभग सभी विद्यालयों को फोन कर, विद्यालय की सभी स्कूल बसों का दस्तावेज दुरुस्त कराने के लिए कहा गया । साथ ही बिना दस्तावेज की बसों को ना चलाने के लिए समझाईस भी दी जा चुकी है।