बैकुंठपुर में बड़ी वारदात, डॉक्टर को क्लीनिक में घुसकर मारी गोली

बैकुंठपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े बड़ी वारदात हो गई। दिन दहाड़े एक डॉक्टर पर क्लीनिक के अंदर घुस मर गोली मार दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौेक से फरार हो गए है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अभी तक सुराग नहीं लग पाया है।

बैकुंठपुर में बड़ी वारदात, डॉक्टर को क्लीनिक में घुसकर मारी गोली


गनीमत रही की गोली सिर्फ कान को छूकर निकल गई
REWA। मिली जानकारी के अनुसा डॉ दिवाकर सिंह हर दिन की तरह अपने क्लीनिक में बैठकर मरीज देख रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे दो युवक उनकी क्लीनिक के सामने बाइक से रुके। दोनों ही युवकों के चेहरे ढ़के हुए थे। एक युवक बाइक पर ही सवार था। दूसरा युवक बाइक से उतर कर क्लीनिक के अंदर पहुंचा। उसने डॉक्टर से ही पूछा कि दिवाकर सिंह कौन हैं। उन्होंने कहा कि मैं ही हूं, बताओ क्या काम है। इसना सुनते ही युवक ने उन पर बंदूक तान दी और फायर कर दिया। गनीमत यह रही की गोली कहीं और नहीं लगी। सिर्फ कान को छूकर निकल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक बाइक में सवार होकर सिरमौर की तरफ भाग खड़े हुए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आरोपी युवक पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए हैं। वारदात किए जाने का कारण भी पता नहीं चल पाया है। वारदात के बाद डॉ दिवाकर सिंह को रीवा लाया जा रहा है।