मौत खींच कर ले आई रीवा : दतिया का युवक ट्रेन से कटा, सिर हुआ धड़ से अलग

कहते हैं ना कि जिसकी मौत जहां लिखी होती है वह वहां पहुंच जाता है। ऐसा ही एक हादसा शनिवार को रीवा रेलवे स्टेशन पर घटित हुआ। एक दतिया के युवक की ट्रेन से कट कर रीवा रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई। रीवा युवक कैसे पहुंचा इसकी किसी को जानकारी नहीं है। उनके परिजन भी युवक के यहां पहुंचने से अनजान थे। फिलहाल मामले की जान जारी है।

मौत खींच कर ले आई रीवा : दतिया का युवक ट्रेन से कटा, सिर हुआ धड़ से अलग
रेलवे पटरी पर पड़ा युवक का शव

रीवा। यह हृदय विदारक घटना शनिवार की रात करीब 8:30 बजे की है। रीवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर महामना एक्सप्रेस से कट कर एक युवक की मौत हो गई। लोगों ने जब शव को पटरी पर देखा तो इसकी सूचना तुरंत जीआरपी को दी। जीआरपी मौके पर पहुंची तो युवक का सिर धड़ से अलग था। हाथ भी कट गया था। युवक की पहचान करने के लिए उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई। तो उसमें कुछ सर्टिफिकेट और डायरी मिली। सर्टिफिकेट में युवक का नाम देवेंद्र यादव  पिता पंजाब यादव लिखा था। पहचान निवासी ग्राम निरवाल थाना सिविल लाइन जिला दतिया के रूप में हुई। डायरी में दर्जन नंबरों पर फोन करके परिजनों से संपर्क साधा गया। देवेंद्र की मौत की सूचना परिजनों को दी गई। और इधर शव को पटरी से हटाकर रेलवे परिसर में जीआरपी थाना के पास सुरक्षित रखवाया गया। रविवार की सुबह जब उनके परिजन पहुंचे तो पंचनामा वगैरह की कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने बताया कि देवेंद्र किसी प्राइवेट कंपनी में अहमदाबाद में नौकरी करता था। वह रीवा कैसे पहुंच गया, इसकी कोई जानकारी नहीं है। घर में भी उसने आने की सूचना नहीं दी थी। वही रेलवे पुलिस इस मामले को आत्महत्या की तरफ इंगित कर रही है। उनका कहना है कि जिस तरह से शव पटरी पर मिला था उससे ऐसा प्रतीत होता है कि युवक ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज वगैरह की जांच होने के बाद ही सही बात सामने आ पाएगी।

https://youtube.com/shorts/NEh1f0to-wg?si=61BIzl-TbvdM8WwF