रीवा में देखते ही देखते गाड़ी सड़क में समा गई
रीवा को लगे विकास के पंख अब रास नहीं आ रहा। इस विकास को लोग पचा नहीं पा रहे हैं। बारिश में पूरा शहर तहस-नहस हो गया। सड़कें चलने लायक नहीं है। उस पर सीवर लाइन के काम ने और मुसीबत खड़ी कर दी है। हालात तो यह है कि सड़क पर चलते चलते कब आपकी गाड़ी जमीन के नीचे धंस जाएगी पता ही नहीं चलेगा। कुछ ऐसा ही नजारा वार्ड क्रमांक 10 में देखने को मिला।
रीवा। घटना बुधवार की रात की है। तेज झमाझम पानी बरस रहा था। वार्ड क्रमांक 10 आनंदपुर में शिव पार्क के सामने सड़क पर घुटनों तक पानी था ।दो वाहन चालक इस सड़क पर बड़ी ही सावधानी से गाड़ी लेकर अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक दोनों गाड़ियां एक-एक कर जमीन के नीचे धंसने लगी और वह पूरी तरह से धंस गईं। लाख कोशिशों के बाद भी गाड़ी टस से मस नहीं हुई । वाहन चालकों ने गाड़ियां मौके पर ही छोड़ दी और पैदल ही घर चले गए। इस समस्या की जड़ सीवर लाइन का घटिया काम है ।ठेकेदार ने बारिश के पहले ही सीवर लाइन के लिए गड्ढा खोदा था। उसकी फिलिंग बेहतर तरीके से नहीं की। बारिश हुई और पूरी सड़क नीचे धंस गई। अब लोग इस परेशानी को झेलने के लिए मजबूर हैं।
यह हालात सिर्फ एक मोहल्ले या गली की नहीं है। पूरा शहर ही इस समस्या से ग्रस्त है। कहीं लोगों के घर में पानी भर रहा तो कहीं सड़क पर चलने के लिए जगह ही नहीं। रीवा शहर में बड़ी बड़ी बिल्डिंग, मॉल, स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स तो बन गए लेकिन लोगों को जो मूलभूत सुविधाएं चाहिए उसे नजरअंदाज कर दिया गया। नगर निगम का एक बड़ा बजट हर साल नाली और सड़क पर खर्च होता है। फिर भी लोग परेशान हैं। पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था ही नहीं है। बारिश पूर्व नालों की सफाई तक नहीं की जाती। अधिकारी और नेता बदलते हैं लेकिन लोगों की समस्याएं जस की तस ही रह जाती है।
गलियों से होकर निकाले जनदर्शन यात्रा
रीवा में 10 तारीख को मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत होने वाला है। जनदर्शन कार्यक्रम के तहत रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस रथयात्रा को रीवा की मुख्य सड़कों से होकर ही गुजर जाएगी। ऐसे में मुख्यमंत्री को रीवा की वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल पाएगा। रीवा के हालात से सीएम को वाकिफ होना है तो इन्हें रीवा की
खराब सड़कों से होकर गुजारना चाहिए। तब वह यहां के लोगों की असल परेशानी से वाकिफ होपाएंगे।