ट्रेन हो गई लेट, नर्सिंग की परीक्षा ही नहीं दे पाती छात्राएं, तो उन्होंने लगा दिया विस अध्यक्ष को फोन, फिर जानिए क्या हुआ
रीवा से भोपाल नर्सिंग का पेपर देने गई थी छात्राएं। रेवांचल एक्सप्रेस भोपाल पहुंचने में 1 घंटे लेट हो गई ।परीक्षा हाल तक पहुंचने का समय 8:00 बजे निर्धारित था। ऐसे में छात्राओं के भविष्य पर संकट मंडराने लगा था । हालांकि संकट से निवारने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने मोर्चा संभाला । स्टेशन पहुंचे। छात्रों के परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए बसें लगवाई और कलेक्टर से बात कर परीक्षा का समय 1 घंटे आगे बढ़ाया।
रीवा।
दरअसल शुक्रवार को भोपाल में नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। रीवा से करीब आधा सैकड़ा से अधिक छात्राएं परीक्षा में शामिल होने के रेवांचल से भोपाल गईं थीं लेकिन रेवांचल एक्सप्रेस निधारित समय से काफी लेट थी। नर्सिंग कौंसिल द्वारा जारी परीक्षा समय सारिणी के अनुसार सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली की परीक्षा के लिए उन्हें केंद्र में सुबह 8 बजे रिपोटिंग करना था लेकिन सुबह 8 करीब रेवांचल रानी कमलापति स्टेशन ही पहुंची। इस बात की जानकारी जब विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को लगी तो भोपाल प्रवास होने के कारण वह तुंरत रेलवे स्टेशन पहुंचे तत्काल भोपाल कलेक्टर से बात कर 10बजे से होने वाली परीक्षा में जिसकी रिर्पोटिंग टाइम 8बजे से थी रिर्पोटिंग टाइम में संशोधन करवाते 9 बजे करवाया। साथ ही विधानसभा से बाहन बुलाकर कई वाहनों के माध्यम से सभी छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचवाया।