सड़क छोड़ अब न्यायालय का दंगल लड़ेंगे पहलवान, 5 महीने से जारी था प्रदर्शन
भारतीय कुश्ती संघ और बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार पहलवान सड़क पर उतर कर अपनी लड़ाई लड़ रहे थे। लेकिन अब पहलवानों ने सड़क से अपना प्रदर्शन खत्म कर न्यायालय की लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है। महिला पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है और कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता लड़ाई जारी रहेगी। पहलवानों ने किए ट्वीट साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 7 जून को सरकार के साथ बातचीत हुई है। महिला पहलवानों के साथ उत्पीड़न और यौन शोषण के संबंध में की गई शिकायत के मामले में एफआईआर वादे के मुताबिक दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद पुलिस ने 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। अब सड़क की जगह पहलवानों की कानूनी लड़ाई न्याय ना मिलने तक कोर्ट में जारी रहेगी।
भारतीय कुश्ती संघ और बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार पहलवान सड़क पर उतर कर अपनी लड़ाई लड़ रहे थे। लेकिन अब पहलवानों ने सड़क से अपना प्रदर्शन खत्म कर न्यायालय की लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है। महिला पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है और कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता लड़ाई जारी रहेगी।
पहलवानों ने किए ट्वीट
साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 7 जून को सरकार के साथ बातचीत हुई है। महिला पहलवानों के साथ उत्पीड़न और यौन शोषण के संबंध में की गई शिकायत के मामले में एफआईआर वादे के मुताबिक दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद पुलिस ने 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। अब सड़क की जगह पहलवानों की कानूनी लड़ाई न्याय ना मिलने तक कोर्ट में जारी रहेगी।