सनातन धर्म कभी मिट नहीं सकता और न ही कोई मिटा सकता है:स्वामी हंसदास
अगर पूरा सनातन समाज आपसी मतभेद, ईर्ष्या द्वेष और वैर विरोध भुलाकर एकजुट होकर विधर्मियों का विरोध करे तो कोई भी विधर्मी कभी भी आपको विचलित नहीं कर सकता। सनातन धर्म कभी भी नही मिट सकता और न ही कोई भी मिटा सकता है। केवल आपको अपने धर्म मे प्रतिष्ठित रहकर दृढ़ता से डटे रहना है। तो धर्म सदैव आपकी रक्षा करेगा।
रीवा।उक्त विचार भगवान श्रीचन्द्र जी के 529वें अवतरण दिवस पर नगर के मध्य स्थित अमर शहीद वीर हेमू कालाणी चौक पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में अखिल भारतीय सिंन्धु सन्त समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री श्रद्धेय स्वामी हंसदास जी ने व्यक्त किये। शिव स्वरूप भगवान श्री श्रीचन्द्र जी सनातन धर्म की पताका लेकर जीवन के मूल मंत्र "चेतहु नगरी तारहु गांव, अलख पुरूष का सिमरहु नाम" लेकर नगर-नगर गांव-गांव भ्रमण कर समस्त सनातनी समाज को जागृत कर रहे हैं।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीचन्द्र जी के दिव्य स्वरूप के अभिषेक पूजन के साथ हुआ। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित भक्त समुदाय ने आचार्यश्री की आरती की।
तत्पश्चात पवित्र वाणी "मात्रा शास्त्र" का सामूहिक पाठ किया गया और विश्व मंगल भावना से प्रार्थना की गई। उसके पश्चात आयोजित विशाल भंडारे में सभी ने कृपा प्रसाद ग्रहण किया।अखिल भारतीय सिंन्धु सन्त समाज ट्रस्ट के प्रांतीय सलाहकार स्वामी सरूपदास जी ने आये हुए सभी श्रद्धालुओं को भगवानश्री का रोट प्रसाद वितरित किया।
इस हर्षोत्सव मे समाज के सभी गणमान्य नागरिक, महिलाओं और युवा वर्ग सहित मुख्य रूप से सर्व श्री सरदार प्रह्लाद सिंह, हुकुमतराय होतवानी, सन्तूलाल आहूजा, सुदामा लाल सचदेव, लधाराम ठारवानी, गुरमुख दास मोटवानी, ज्ञानचंद मोटवानी, कमलेश सचदेव, राजकुमार टिलवानी, कन्हिया लाल मंगलानी, गिरधारी लाल गंगवानी, पप्पू मन्जानी, नरेश काली, श्रीचन्द्र कोटवानी, हरचाराम हिरवानी, विजय सचदेव, अशोक रोहड़ा, लेखराज मोटवानी, मनीष चांदवानी, मुकेश हिरवानी, विनोद पुरसवानी, मुकेश ठारवानी, सुनील चेलवानी, सुमित रामचंदानी, राम नारवानी,अनूप गेही, महेश हिरवानी, हरीश वाधवानी, गोपाल कृष्णानी, राहुल टहिल्यानी सहित विशाल भक्त समुदाय उपस्थित रहे।