समाजसेवी गजेन्द्र सिंह ने केदारनाथ कॉलेज के रासेयो महिला ईकाई को भेंट किए 75 पौधे

शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज जिला रीवा राष्ट्रीय सेवा योजना महिला ईकाई को वसुधा संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत 26 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण समारोह के लिए समाजसेवी गजेन्द्र सिंह ने 75 पौधे प्रदान किए हैं। जिससे राष्ट्रीय सेवा योजना अमृत वाटिका के लिए विभिन्न पौधों के लिए पैच का निर्माण किया गया। अशोक, आम, नीम, अमरूद, आदि फलदार तथा औषधीय पौधों समेत 75 पौधे तैयार किए गए।

समाजसेवी गजेन्द्र सिंह ने केदारनाथ कॉलेज के रासेयो महिला ईकाई को भेंट किए 75 पौधे
रासेयो महिला ईकाई को भेंट किए 75 पौधे

रीवा। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित लघु बौद्धिक सत्र में विभिन्न औषधीय पौधों के लाभ और गुणों के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग रीवा संभाग और महाविद्यालय के प्राचार्य डा आलोक कुमार राय, जनभागीदारी अध्यक्ष महेश चंद्र राल्ही, प्रमुख समाजसेवी गजेन्द्र सिंह ,  विक्रम सिंह , हनुमाना प्राचार्य प्रो एसएल मिश्रा, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार त्रिपाठी, प्रो विवेक पटेल, प्रो अनवर खान, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो ज्योत्स्ना द्विवेदी, प्रो अजय सिंह गहरवार, प्रो अवनीश सिंह,  एसके दुबे उपस्थित रहकर रासेयो वॉयलेंटियर्स को वसुधा संवर्धन तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न जानकारी एवं नवाचार के संदेश दिए। इस कार्यक्रम में रासेयो महिला ईकाई दल नायक रुचि मिश्रा समेत 20 रासेयो छात्रा वॉयलेंटियर्स ने भाग लिया।