सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग में नप सिरमौर प्रदेश में चौथा एवं संभाग में प्रथम

मध्य प्रदेश शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण किए जाने में प्रदेश की 423 नगरीय निकायों की माह सितम्बर में ग्रेडिंग जारी की गई है ।

सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग में नप सिरमौर प्रदेश में चौथा एवं संभाग में प्रथम

6वीं बार सीएमओ डा एस बी सिद्दीकी संभाग में प्रथम*

रीवा/सिरमौर।नगर परिषद सिरमौर के जनसंपर्क प्रभारी अश्वनी तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कीन गर परिषद सिरमौर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी डा एसबी सिद्दीकी के द्वारा शासन की इस अति महत्वाकांक्षी योजना की सतत मॉनिटरिंग व प्राप्त होने वाली शिकायतो का समय से निराकृत करने के उत्कृष्ठ कार्य के लिए एक बार फिर रीवा सम्भाग की 30 नगर परिषदों में प्रथम स्थान एवम प्रदेश की 423 नगरीय निकायों में चौथी रैंक प्राप्त की है ।

आपको बता दें की संचालनालय नगरीय प्रशासन भोपाल द्वारा माह जुलाई 2023 की जारी ग्रेडिंग में प्रदेश की 423 नगरीय निकायों में नगर परिषद सिरमौर के 2 nd रैंक आने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी डा एस बी सिद्दीकी को आयुक्त महोदय द्वारा प्रशंसा पत्र भेजा जाकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई थी । डा सिद्दीकी अपने उत्कृष्ट कार्य शैली के लिए प्रदेश में जाने जाते हैं । डॉ सिद्दीकी स्वभाव से सहज लेकिन नियमों के लिए सख्त जाने जाते हैं ।

*6 वी बार डा एस बी सिद्दीकी संभाग में प्रथम

नगर परिषद सिरमौर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ एस बी सिद्दीकी लगातार सीएम हेल्पलाइन की जारी ग्रेडिंग में रीवा संभाग की 30 नगर परिषदो में 6 बी बार टॉप में है । डा एस.बी.सिद्दीकी ने जारी ग्रेडिंग पर कलेक्टर रीवा , श्रीमती प्रतिभा पाल , परियोजना अधिकारी जिला एवम शहरी विकास अभिकरण रीवा  आर के सिन्हा सहित नगर परिषद सिरमौर के अध्यक्ष संदीप सिंह , संभागीय सयुक्त संचालक  आर पी सोनी तथा वरिष्ट अधिकारियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा कुशल नेतृत्व का वास्तविक परिणाम है । जारी की ग्रेडिंग में नगर परिषद सिरमौर का प्रदेश में सम्मान बढ़ा है ।साथ ही डा सिद्दीकी ने सीएम हेल्पलाइन के इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से कुशलतापूर्वक निर्वहन करने वाले निकाय के सीएम हेल्पलाइन प्रभारी अधिकारी अश्वनी तिवारी सहित कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

अधिकारी के बोल

सीएम हेल्पलाइन शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है । शासन की गाइड लाइन के अनुसार लोगो को लाभ मिले। जिसकी सतत मॉनिटरिंग की जाती है । नप सिरमौर प्रदेश का सिरमौर रहे हमारा प्रयास रहता है।

डा एस बी सिद्दीकी

मुख्य नगर पालिका अधिकारी

नगर परिषद सिरमौर