सोने और चांदी के दाम बढ़े, जाने इंदौर, उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में सोने-चांदी के दाम
कीमती धातुओं में रिकवरी से सप्ताह की शुरुआत।फिलहाल यह लंबी तेजी नजर नहीं आ रही है।
Gold and Silver Price in MP: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बीते कारोबारी सप्ताह का अंत सोने-चांदी में गिरावट के साथ हुआ था। सप्ताह की शुरुआत में कीमती धातुओं ने रिकवरी की। कामेक्स पर सोना केडबरी 11 डालर बढ़कर 1932 डालर प्रति औंस और चांदी 41 सेंट बढ़कर 22.82 डालर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। भारतीय बाजारों में भी नीचे दामों पर ग्राहकी निकलने से और विदेशी तेजी के समर्थन में इंदौर में भी सोना-चांदी के दाम बढ़ गए।
इंदौर में सोना केडबरी आंशिक सुधरकर 60100 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 800 रुपये बढ़कर एक बार फिर 70 हजार के पार 70300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। आगे वैवाहिक मांग नहीं है, खरीफ की बुवाई के चलते ग्रामीण क्षेत्रों से भी चांदी की मांग सुस्त रहेगी। इससे सोने और चांदी में फिलहाल लंबी तेजी नजर नहीं आ रही है। बाजार पूर्णत: अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट पर आधारित हो जाएगा। कामेक्स सोना ऊपर में 1932 नीचे में 1920 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.82 नीचे में 22.32 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
सोना केडबरी रवा नकद में 60100 सोना (आरटीजीएस) 60250 सोना (91.60 कैरेट) 55190 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार सोना 60000 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 70300 चांदी टंच 70400 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 70550 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 69500 रुपये पर बंद हुई थी।